
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
AajTak
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. विराट कोहली ने 84 रन और श्रेयस अय्यर ने 45 रन का बेहतरीन योगदान दिया. टीम ने 265 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से होगा.

India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्राफी में भारत अब तक अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर रही हैय लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की बात करें तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन मौकों पर हार ही मिली है. इसलिए इस बार भारत के सामने पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है. क्या कहते हैं कप्तान रोहित शर्मा. देखिए.

Ind vs Aus Semifinal: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लीग दौर में अपने तीनों मैच जीतने वाली टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है. टीम इंडिया के फैन्स भी जोश में हैं. इस बीच वाराणसी से भारत की जीत के लिए पूजा पाठ की तस्वीर सामने आई हैं. बाबा विश्वनाथ से जीत की प्रार्थना करते हुए फैन्स नजर आए तो गंगा किनारे हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.

Ind vs Aus Semifinal: भारत की आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, दिल्ली से कोलकाता तक क्रिकेट फैंस का जोश हाई
India vs Australia Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह है. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. देखिए.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है. टीम इंडिया ने अब तक के सभी मैच जीते हैं और उत्साह से भरी है. इस बीच विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डर ऑफ द मैच का मेडल मिला, जिसे टीम के खिलाड़ियों ने मस्ती में छुपा दिया. इस मस्ती का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है. देखिए.