
Research में दावा: Corona के खतरे को कम करना है, तो मुंह को रखें साफ, Mouthwash हो सकता है कारगर
Zee News
रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि दातों पर जमा गंदगी और मसूड़ों के आसपास के उत्तकों में सूजन सार्स-सीओवी-2 वायरस के फेफड़ों में पहुंचने और ज्यादा गंभीर संक्रमण करने की आशंका को काफी हद तक बढ़ा देती है. विशेषज्ञों का कहना है कि मुंह की सफाई एक प्रभावी जीवन रक्षक उपाय हो सकता है.
लंदन: यदि आप कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचना चाहते हैं, तो मुंह की सफाई (Dental Care) पर विशेष ध्यान दें. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस के मुंह से फेफड़ों तक पहुंचने के जोखिम को कम करने में मुंह की सफाई जैसा साधारण उपाय काफी मददगार साबित हो सकते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. जर्नल ऑफ ओरल मेडिसिन एंड डेंटल रिसर्च में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि मुंह साफ करने के लिये व्यापक रूप से उपलब्ध माउथवॉश COVID-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 को निष्क्रिय करने में काफी प्रभावी है. रिसर्च (Research) के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना वायरस लार के जरिए लोगों के फेफड़ों में जा सकता है. विशेष तौर पर व्यक्ति यदि मसूड़े के रोग से पीड़ित हो, तो इसमें वायरस (Virus) मुंह से सीधे रक्त प्रवाह में पहुंच जाता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, उपलब्ध साक्ष्यों से पता चलता है कि फेफड़ों की रक्त वाहिकाएं शुरू में COVID-19 फेफड़ों की बीमारी में प्रभावित होती हैं और लार में वायरस की उच्च सांद्रता होती है. दांतों के आसपास के उत्तकों में सूजन से मौत का जोखिम बढ़ जाता है. इसलिए दांतों की सफाई पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए.