
Red Sea में धमाका, ईरान का जहाज मामूली रूप से क्षतिग्रस्त; Israel पर शक
Zee News
ईरान के मंत्री ने इजराइल (Israel) द्वारा जहाज पर हमला किए जाने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी प्रतिनिधि के हवाला से बताया कि इजरायल ने अमेरिका (US) को सूचित किया था कि उसकी फोर्स ने इजरायली जहाजों पर पिछले ईरानी हमलों के जवाब में कार्रवाई की.
तेहरान: ईरान (Iran) के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि उनके देश के अधिकारी लाल सागर (Red Sea) में हुए विस्फोट की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि उस धमाके के दौरान तेहरान (Tehran) का जहाज मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. डीपीए न्यूज एजेंसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से ये जानकारी साझा की है. जिसके मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह (Said Khatibzadeh) ने कहा कि मंगलवार रात हुए ईरान के व्यावसायिक समुद्री जहाज MV Saviz में हुए विस्फोट में चालक दल का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ है. हालांकि ईरानी विदेश मंत्री ने इजराइल (Israel) द्वारा जहाज पर हमला किए जाने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की. न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक अज्ञात अमेरिकी प्रतिनिधि का हवाला देते हुए बताया कि इजरायल ने अमेरिका (US) को सूचित किया था कि उसके बलों ने इजरायली जहाजों पर पिछले ईरानी हमलों के जवाब में जहाज पर हमला किया था. वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने मार्च में ओमान की खाड़ी (Bay of Oman) में एक इजरायली कंपनी के मालवाहक जहाज पर विस्फोट के लिए ईरान को दोषी ठहराया था.