![Ranveer Singh ने बचाई नन्हे बच्चे की 'जान', भीड़ में फंसे मासूम को रोता-बिलखता देख गोद में उठाया, लोग बोले- आप ही सुपरस्टार हो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/ranveer-sixteen_nine.png)
Ranveer Singh ने बचाई नन्हे बच्चे की 'जान', भीड़ में फंसे मासूम को रोता-बिलखता देख गोद में उठाया, लोग बोले- आप ही सुपरस्टार हो
AajTak
रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे. रणवीर की वजह से इवेंट में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों के हुजूम में एक बच्चा बीच में फंस गया था और वो रोने लगा. रणवीर ने जब लौटते समय भीड़ में फंसे बच्चे को रोते- बिलखते हुए देखा तो उन्होंने उसे रेस्क्यू किया.
रणवीर सिंह जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. अब रणवीर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनके नेक दिल के दीवाने हो गए हैं. दरअसल, रणवीर ने एक रोते हुए बच्चे को भीड़ में बचाया, उसे प्यार किया. फिर क्या था... रणवीर का वीडियो सामने आते ही लोग उनके मुरीद हो गए.
रणवीर ने नन्हे बच्चे को किया रेस्क्यू
रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे. रणवीर की वजह से इवेंट में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों के हुजूम में एक बच्चा बीच में फंस गया था और वो रोने लगा. रणवीर ने जब लौटते समय भीड़ में फंसे बच्चे को रोते- बिलखते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया. रणवीर ने बच्चे को गोद में उठा लिया और उसे भीड़ से निकालकर खूब प्यार किया.
रणवीर के दीवाने हुए लोग
एक मासूम बच्चे के लिए रणवीर के इस स्वीट जेस्चर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बच्चे को गोद में लेकर प्यार करते हुए रणवीर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस रणवीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने रणवीर की तारीफ में लिखा- Awww...ये बहुत स्वीट है. रणवीर सिंह आप सुपरस्टार हैं. लव यू हीरो. रणवीर के इस अंदाज पर लोग अपना दिल हार रहे हैं.