Rani Mukerji इंस्टा पर क्यों नहीं हैं? सवाल सुन Kajol ने बहन को मिलाया फोन, बोलीं- ये सीरियस है
AajTak
काजोल का उनकी कजिन सिस्टर रानी मुखर्जी से रिश्ता हमेशा से टॉक ऑफ टाउन रहा है. काजोल ने वूमन्स डे पर फैंस के सवालों के जवाब दिए. तब एक शख्स ने काजोल से रानी मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर ना होने का सवाल पूछ डाला. जानें काजोल ने इसका क्या जवाब दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर से तो आप वाकिफ ही होंगे. अपने इसी मस्ती मजाक भरे नेचर का सबूत काजोल ने एक बार फिर से दिया है. वूमन्स डे पर काजोल ने फैंस संग बातचीत की. काजोल ने फैंस के सभी सवालों के मजेदार जवाब दिए. इस दौरान एक यूजर ने रानी मुखर्जी से जुड़ा सवाल पूछ डाला.
बहन रानी मुखर्जी के सवाल पर क्या बोलीं काजोल?
फैन ने पूछा- प्लीज रानी मुखर्जी के बारे में बताओ वो इंस्टा पर क्यों नहीं हैं और हैप्पी वूमन्स डे. फैंस के इस सवाल का काजोल ने मजेदार जवाब दे डाला. काजोल ने लिखा- डायलिंग रानी, ये सीरियस है. एक यूजर ने काजोल से कहा कि करण जौहर और शाहरुख खान के साथ फिल्म करें. इसके जवाब में एक्ट्रेस बोलीं- ये करण को प्रतिज्ञा लेनी है. आप गलत विंडो पर आ गए.
जब Amitabh Bachchan से पूछा गया 'सेक्सी लड़कियों' पर सवाल, बेटे अभिषेक ने दिया मजेदार जवाब
एक यूजर ने काजोल से सवाल किया क्या वे अपनी बेटी न्यासा को वुमन एंपावरमेंट के बारे में सिखाती हैं. इसके जवाब में काजोल ने कहा- मुझे उसे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है. वो मुझे इसके बारे में बताती है. है ना काजोल के जवाब मजेदार.
सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट, पहली पत्नी का नाम नहीं होने से नाराज यूजर्स
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.