Ranbir- Alia की शादी की खबरों से टूटा यूट्यूबर का दिल, वेडिंग वीडियो पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
AajTak
सूत्रों की मानें तो शादी के बाद कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक रिएक्शन चर्चा में है जो उन्होंने एक फनी वीडियो में दिया है. ये फनी वीडियो 'रालिया' की शादी से जुड़ा हुआ ही है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है. कपल की तरफ से हालांकि इसपर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन कपल के रिलेटिव्स और क्लोज फ्रेंड्स तो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि कपल जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों इस समय अपने वर्क फ्रंट पर काफी बिजी चल रहे हैं और जल्दी-जल्दी काम निपटाने में लगे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो शादी के बाद कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक रिएक्शन चर्चा में है जो उन्होंने एक फनी वीडियो में दिया है. ये फनी वीडियो 'रालिया' की शादी से जुड़ा हुआ ही है.
कौन समझेगा निकुंज का दुख
यूट्यूबर निकुंज लोटिया (Nikunj Lotia) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सफेद कुर्ते-पायजामे में हैं और बीच सड़क पर बेसुध भागते हुए नजर आ रहे हैं. उनके आगे एक कार जा रही है जिसके पीछे एक बोर्ड लगा है. उसमें रणबीर वेड्स आलिया लिखा हुआ है. वीडियो के अंत में आलिया संग निकुंज ने अपनी फोटो लगाई है लेकिन अगले ही क्षण उन्हें रणबीर कपूर रिप्लेस कर देते हैं. वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी सैड रखा गया है.
निकुंज के वीडियो से ये साफ पता चल रहा है कि ये आलिया के उन चाहनेवालों के लिए डेडिकेटेड है जिनका दिल अब आलिया की शादी की खबर से टूटने वाला है. तमाम ऐसे फैंस हैं जिनका क्रश आलिया रही हैं. पिछले 10 सालों से वे लोगों का दिल जीतती आई हैं और अपनी एक्टिंग से भी उन्होंने सभी को इंप्रेस किया है. अब ऐसे में कई सारे फैंस के लिए आलिया और रणबीर की शादी की खबर दिल तोड़ने वाली है. निकुंज के इस वीडियो पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि खुद आलिया ने भी इसपर रिएक्ट किया है.
शादी की तैयारियां छोड़ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर भी घर से दूर
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर के बाहर हुई भगदड़ में मृत महिला मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ देर बाद वो रिहा भी हो गए थे. माना जा रहा था कि इससे फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी, लेकिन आंकड़े इसके उलट ही आए. अल्लू की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद आए नए आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस इंसीडेंट का फिल्म को और फायदा मिला है. फिल्म की पकड़ ढीली नहीं बल्कि और मजबूत हुई है.