
Ramadan 2021: रोज न रखने वालों के लिए दुबई का बड़ा ऐलान, सालों पुराना नियम बदला
Zee News
खाड़ी के अरब देशों में रमजान (Ramadan) के दौरान सार्वजनिक तौर पर खाने पीने पर जुर्माने लगाए जाते हैं तथा ऐसा करने वाला आदमी कानूनी पचड़ों में भी फंस सकता है.
दुबई: दुबई (Dubai) में लंबे समय से चली आ रहे एक नियम को इस बार बदल दिया है. इस बार रमजान (Ramadan 2021) में रोजा (Roza) न रखने वालों के लिए ये बदलाव अहम है. अब रमजान के दौरान दुबई में रेस्तरां पर्दों से ढके नहीं दिखेंगे. दरअसल रमजान (Ramadan) के दौरान दुबई में सभी रेस्तरां को दिन के वक्त पर्दों से ढकने नियम रहा है. ऐसा करने के पीछे तर्क था कि रोजा रख रहे लोगों की नजर रेस्तरां में परोसे जा रहे खाने पर न पड़े. इस बार इस नियम को बदल दिया गया है, अब रमजान के दौरान रेस्तरां पर्दों से ढके नहीं जाएंगे बल्कि सामान्य दिनों की तरह ही चलेंगे.