Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2: 'राम सेतु' ने 'थैंक गॉड' को चटाई धूल, बॉक्स ऑफिस पर चमकी अक्षय की फिल्म, दूसरे दिन ऐसी रही कमाई
AajTak
Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है. कमाई के मामले में राम सेतु ने थैंक गॉड को पछाड़ दिया है. अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Ram Setu Box Office Collection Day 2: बैक टू बैक तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर वापसी की है. लेकिन इस बार अक्षय ने अपनी फिल्म से दिवाली पर बड़ा धमाका कर दिया है. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म राम सेतु ने शानदार ओपनिंग की. फिल्म को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है.
राम सेतु ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की राम सेतु ने शानदार शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग से धमाका कर दिया. पहले दिन की शानदार कमाई के बाद हर किसी की नजरें दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.
राम सेतु ने दूसरे दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है. हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन 10.60 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने 2 दिन में 25.85 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. फिलहाल फिल्म को फेस्टिव सीजन का फायदा मिल रहा है. राम सेतु हिट होगी या फ्लॉप ये छुट्टियां खत्म होने के बाद आने वाले दिनों में फिल्म के बिजनेस पर डिपेंड करेगा.
थैंक गॉड को राम सेतु ने पछाड़ा
अक्षय कुमार की राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है. लेकिन अक्षय कुमार की राम सेतु अजय देवगन की फिल्म पर भारी पड़ रही है. कमाई के मामले में थैंक गॉड राम सेतु से काफी पीछे है. थैंक गॉड ने दूसरे दिन सिर्फ 6 करोड़ की कमाई की है, जबकि राम सेतु का दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 10.60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.