Rakhi Sawant controversy: राखी सावंत का खुलासा- रितेश को जबरदस्ती किया Kiss, दूसरी शादी का बताया प्लान
AajTak
हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत अपने और रितेश के रिश्ते पर खुल कर बात करती दिखीं. इंटरव्यू के दौरान राखी ने हर चीज के लिये खुद को दोषी ठहराया. राखी कहती हैं कि 'मैंने रितेश को जबरदस्ती Kiss किया था. वो शर्मीले किस्म इंसान हैं.'
एंटरटेनमेंट की दुनिया में शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा, जब ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर कई खबर ना आएं. बेबाक, बिंदास और धाकड़ राखी सावंत इन दिनों थोड़ी मायूज नजर आ रही हैं. रितेश से तलाक के बाद कई ऐसे पल आये जब हंसती हुई राखी की आंखों में आंसू दिखाई दिये. हालांकि, रिश्ता टूटने के बावजूद राखी की हिम्मत नहीं टूटी है और वो फिर से शादी करने के सपने देख रही हैं.
More Related News