Quinton de Kock World Cup 2023: छक्कों के मामले में धोनी को पछाड़ा... इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा 'रिटायर' हो चुका ये बल्लेबाज
AajTak
Quinton de Kock records: क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे में नहीं खेलेंगे, लेकिन उनका बल्ला इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है. उन्होंने कई ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना दिए हैं.
Quinton de Kock Records, stats in World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहे हैं. वह 545 रन बनाकर इस वर्ल्ड कप में सबसे आगे चल रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, वह पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट के इस महासमर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
डिकॉक के शानदार फॉर्म और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार (1 नवंबर) को न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की कदम बढ़ा लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के करते हुए चार विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवरों में 167 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में यहां दूसरी सबसे बड़ी हार है. डिकॉक ने 545 रन बनाने के लिए कुल 7 पारियां लीं हैं और इस दौरान उनका एवरेज भी 77.85 का है.
आइए आपको बताते हैं क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में कौन से धाकड़ रिकॉर्ड और कारनामे अपने नाम कर लिए हैं. डिकॉक एक वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. इससे पहले किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जैक्स कैलिस ने किया था, कैलिस ने 2007 में वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप के दौरान 485 रन बनाए थे.
एक विकेटकीपर के रूप में विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी डी कॉक ने अपने नाम किया. कीवी टीम के खिलाफ अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और 10 चौके लगाए और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (19 छक्के) को पीछे छोड़कर वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के (22 छक्के) लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए.ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
🇿🇦 Most runs for South Africa at a CWC 📈 Most runs after seven innings at a CWC 💯 Joint-second most centuries at a CWC The Quinton de Kock show rolls on at #CWC23 📹 https://t.co/qORSPygxZz pic.twitter.com/mg8AZ6PdZy
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.