
Purple Islands: अपने आप में अनूठा है South Korea का ये आईलैंड, घरों को छोड़कर यहां सब कुछ बैंगनी
Zee News
Purple Islands in South Korea: स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र को टूरिस्ट हब में बदलने का फैसला लिया. सरकार ने इनका साथ दिया और वो आईलैंड चुना जो टूरिज्म के लिहाज से एकदम फिट था. यहां की आबादी करीब सौ लोगों तक सीमित थी.
नई दिल्ली: देशभर के टूरिस्ट स्पॉट्स की रौनक लौटने लगी है. दुनिया में एक से एक बेहतरीन जगहें हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक जाते हैं. यायावरी के शौकीन हमेशा अपना बैग पैक करके रखते हैं. कुछ सैलानियों को ऐसे डेस्टिनेशन घूमने का शौक होता है जहां जाना सबके बस की बात नहीं या वो इलाके जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है. ऐसी ही एक अनूठी और खास जगह के बारे में आपको बताते हैं जो साउथ कोरिया (South Korea) में है. ये इलाका अपने आप में अनोखा है. इसे पर्पल आईलैंड (Purple Islands) के रूप में जाना जाता है. यहां लैवेंडर के विशाल मैदान हैं, जहां बैंगनी रंग के फूलों के बगीचे और बाकी फुलवारियां आपकों कुछ देर के लिए एकटक देखने को मजबूर कर देंगे. यहां आपको होटल के कमरे से लेकर रेस्तरां और टॉयलेट सभी पर्पल रंग के मिलेंगे. स्थानीय गाड़ियां भी बैंगनी रंग की हैं. बैंगनी रंग के घर, पुल और यहां तक की सड़कें सब कुछ बैंगनी हैं. यहां बनवोल और बाकजी आईलैंड को जोड़ने वाले लकड़ी के बड़े पुल को भी बैंगनी रंग में रंगा गया है. 2 आईलैंड को जोड़ने वाला बैंगनी चेन्सा ब्रिज रात में और भी खूबसूरत नजर आता है.