![Priyanka Chopra on baby planning: मां बनने के सवाल पर बोलीं Priyanka Chopra- प्रैक्टिस के लिए बिजी नहीं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/priyanka_nickk-sixteen_nine.jpg)
Priyanka Chopra on baby planning: मां बनने के सवाल पर बोलीं Priyanka Chopra- प्रैक्टिस के लिए बिजी नहीं
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग साल 2018 में शादी रचाई थी. प्रियंका का कहना है कि बेबी उनके और पति निक के लिए भविष्य का बहुत बड़ा हिस्सा है. जब भी वह परिवार आगे बढ़ाने की प्लानिंग करेंगे तो ऐसे में वह अपनी लाइफ को थोड़ा धीमे आगे बढ़ाना प्रिफर करेंगे.
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैन्स को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सारे अपडेट्स देती हैं. अक्सर यही फैन्स और फॉलोअर्स प्रियंका से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल करते हैं. एक्ट्रेस भी उन्हें अपने ही तरीके से जवाब देना प्रिफर करती हैं. हाल ही में प्रियंका से निक जोनस संग फैमिली शुरू करने को लेकर सवाल किया गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रियंका से बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया हो.
More Related News