![Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/priyanka_nick-sixteen_nine.png)
Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें वह बिलकुल देसी अंदाज में ढोल की थाप पर जमकर नाचती, भांगड़ा करतीं दिखाई दीं और पति निक जोनस उन्हें डांस करते लगातार देख रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह चाहे विदेश में रह रही हों लेकिन दिल से वो देसी गर्ल ही हैं. लॉस एंजेलिस में अपने घर पर प्रियंका ने मैनेजर अंजुला अचार्या के लिए एक बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की. मिसेज जोनस ने इस पार्टी की थीम को बेहद देसी रखा और ढोल वालों को भी बुलाया. इस बर्थे-डे बैश की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां प्रियंका ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं हसबैंड निक जोनस उन्हें डांस करते हुए देखे ही जा रहे हैं. प्रियंका का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
छाया प्रियंका का ट्रेंडी लुक लुक्स की बात करें तो प्रियंका का फैशन के मामले में कोई जवाब ही नहीं है. हरे रंग के जंपसूट, थिन-स्टडेड नेकलेस और कर्ली हेयर में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही थी. इस पार्टी के लिए घर के लॉन को बड़े ही ट्रेंडी तरीके से अंजुला के नाम के कटआउट के साथ सजाया गया था. पीसी के एक फैन बेस इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टू-टियर केक लिए कमरे से बाहर आती नजर आ रही हैं. जैसे ही वह केक को टेबल पर रखती है, ढोल की थाप सुन अपने मैनेजर के साथ भांगड़ा करने लग जाती हैं. निक उन दोनों को डांस करते हुए बड़े प्यार से देखते नजर आते हैं.
पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है
Kangana Ranaut: 16 साल, 36 फिल्में और सिर्फ 5 हिट, कुछ ऐसा रहा है कंगना रनौत का करियर
अंजुला का प्रियंका के लिए भावुक पोस्ट