
Pregnant Lady की मिली लाश, गर्भ से गायब था Womb; पेट पर भी नहीं मिला ऑपरेशन का कोई निशान
Zee News
ब्राजील में 8 महीने की गर्भवती महिला लापता हो गई. पुलिस को जब उसकी लाश मिली तो उसका गर्भ खाली था.
रियो डी जेनेरियो (ब्राजील): ब्राजील में मर्डर की एक अजीब घटना सामने आई है. वहां 8 महीने की गर्भवती महिला लापता हो गई. कुछ दिनों बाद पुलिस को उसकी लाश (Murder) मिली लेकिन उसका गर्भ (Womb) गायब था और पेट पर भी ऑपरेशन का कोई निशान नहीं था. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवती का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटोस (23) था. जो आठ महीने की गर्भवती थी. थायसा पिछले साल 3 सितंबर की रात को अचानक लापता हो गई थी. इस घटना के एक हफ्ते बाद 10 सितंबर को उसकी रियो डी जेनेरियो में एक रेलवे लाइन पास वह मृत पाई गई थी. उसकी लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी.