Power Crisis: केंद्र की स्टेट्स को वार्निंग, बिना बताए बिजली बेची, तो भुगतने पड़ेंगे अंजाम
Zee News
मिनिस्ट्री ऑफ पावर (Ministry of Power) ने कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में बिजली फराहमी की सूरते हाल की भी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: मुल्क भर के बिजली प्लांट्स में कोयला फराहमी (Coal supply) में कमी से निपटने के लिए मरकज़ी हुकूमत ने कवायद तेज़ कर दी है. मिनिस्ट्री ऑफ पावर की तरफ से राज्यों से उपभोक्ताओं को बिजली की फराहमी के लिए आवंटित बिजली का इस्तेमाल करने की गुज़ारिश की गई है. इसके साथ ही सरप्लस पावर के मामले में राज्यों से गुज़ारिश की गई है कि वे सूचित करें ताकि इसका इस्तेमाल जरूरतमंद राज्यों को आवंटित किया जा सके. Maximum demand of Delhi was 4536 MW (peak) & 96.2 MU (Energy) on 10th Oct. As per info from Delhi DISCOMs, there was no outage on account of power shortage,as required amount of power was supplied to them. Power supply position to Delhi in last 2 weeks given below: Power Ministry
आवंटित बिजली शेड्यूल नहीं करने पर कार्रवाई मिनिस्ट्री ऑफ पावर की तरफ कहा गया है कि अगर कोई स्टेट पावर एक्सचेंज (Power Exchange) में बिजली बेचता हुआ पाया जाता है या इस आवंटित बिजली को शेड्यूल नहीं कर रहा है तो उनकी आवंटित बिजली आरज़ी तौर पर कम या वापस ली जा सकती है. ऐसी बिजली दूसरे स्टेट्स को दोबारा मुख्तस की जा सकती है, जिन्हें ऐसी बिजली की जरूरत होगी. — ANI (@ANI)
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?