![PM Narendra Modi के बांग्लादेश दौरे में हिंसा भड़काने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हिफाजत-ए-इस्लाम से है संबंध](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/18/808410-bangladesh.jpg)
PM Narendra Modi के बांग्लादेश दौरे में हिंसा भड़काने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हिफाजत-ए-इस्लाम से है संबंध
Zee News
PM Narendra Modi 26 मार्च को बांग्लादेश की आजादी के मौके पर वहां के यात्रा पर पहुंचे थे, जिसमें कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने बांग्लादेश में जमकर बवाल किया था. इस दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी.
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में इस्लामी समूह से जुड़े एक कट्टरपंथी धर्मगुरु को देश में हिंसा भड़काने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जासूसों की एक संयुक्त टीम ने मोहम्मदपुर स्थित एक इस्लामी मदरसे पर छापा मारा और ‘हिफाजत ए इस्लाम’ नामक संगठन के संयुक्त महासचिव मामुनुल हक को गिरफ्तार कर लिया, जो हाल में कुछ विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा था. ढाका महानगर पुलिस के संयुक्त कमिश्नर (खुफिया शाखा) महबूब आलम ने कहा कि 47 वर्षीय हक को अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मदरसे के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने प्रदर्शन कर छापेमारी को रोकने की कोशिश की. हालांकि, हक को मदरसे की पहली मंजिल के एक कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News