
PM Modi की यात्रा के लिए Bangladesh तैयार, विदेश मंत्री Momen ने किया अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने का वादा
Zee News
बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका आ रहे हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं.
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बांग्लादेश (Bangladesh) यात्रा को लेकर ढाका बेहद उत्साहित है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन (AK Abdul Momen) ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत में होने वाली भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर देश पूरी तरह तैयार है और पीएम मोदी को अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जाएगी. विदेश सेवा अकादमी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोमन ने कहा, ‘यह एक लोकतांत्रिक देश है और यहां लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के बारे में चिंता का कोई कारण नहीं है. हम पीएम मोदी को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करेंगे’. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION के मुताबिक, विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ढाका आ रहे हैं. बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान, पीएम मोदी सतखिरा और गोपालगंज के ओरकंडी में हिंदू मंदिरों का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से बात करेंगे. इसके अलावा, वह बंगबंधु शेख मुजीर्बुर रहमान की तुंगियापारा स्थित समाधि पर भी जाएंगे.