
PM Modi की यात्रा के दौरान हिंसा करने वाले Hefazat-e-Islam पर भड़कीं Hasina, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी
Zee News
संसद में बोलते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ‘क्या हिफाजत-ए-इस्लाम से जुड़े लोग भारत स्थित देवबंद पढ़ने नहीं जाते? यदि ऐसा है तो आपको भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने का अधिकार किसने दिया? हमारी सरकार उग्रवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी’.
ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा के दौरान हिंसा करने वाले कट्टरपंथियों को कड़ी फटकार लगाई है. हसीना ने दो-टूक शब्दों में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वे आग से खेल रहे हैं और यदि बाज नहीं आए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान ‘हिफाजत-ए-इस्लाम’ (Hefazat-e-Islam) नामक संगठन ने पूरे तीन दिनों तक हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया था, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई थी. शेख हसीना ने सोमवार को ‘हिफाजत-ए-इस्लाम’ को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार उग्रवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. बांग्लादेश (Bangladesh) एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इस्लाम के नाम पर किसी पर हमला करना ठीक नहीं है. संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री हसीना ने कहा, ‘क्या हिफाजत-ए-इस्लाम से जुड़े लोग भारत स्थित देवबंद पढ़ने नहीं जाते? यदि ऐसा है तो आपको भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने का अधिकार किसने दिया? आप जब बाहर पढ़ने जाते हैं तो सरकार सारा इंतजाम करती है, लेकिन इसके बावजूद आप विरोध कर रहे हैं’.