
PM नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए Bangladesh तैयार, विदेश मंत्री Momen ने कहा, ‘यह हमारे लिए गर्व की बात’
Zee News
बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं, दोनों देशों ने मिलकर काम किया है. विशेष रूप से कई भारतीय सैनिकों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए खून बहाया है. इसलिए हमारी जीत, भारत की जीत भी है. हम बेहद खुश हैं कि पीएम मोदी बांग्लादेश आ रहे हैं.
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (AK Abdul Momen) ने इस बात पर खुशी जताई है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता वर्षगांठ समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. हमारे डिप्लोमैटिक कॉरेसपोंडेंट सिद्धांत सिब्बल से विशेष बातचीत में मोमन ने कहा कि भारत के साथ हमारा रिश्ता बेहद मजबूत है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) उपलब्ध कराने के लिए भी भारत की सराहना की. मोमन ने कहा कि भारत ने अपना वादा निभाया है और मुश्किल वक्त में बांग्लादेश की मदद की है. जवाब: यात्रा का मुख्य फोकस बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ और राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ है. हम बेहद खुश हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हमारे इन दो महान आयोजनों में शामिल हो रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने बंगबंधु का सम्मान किया है. बांग्लादेश और भारत के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं, दोनों देशों ने मिलकर काम किया है. विशेष रूप से कई भारतीय सैनिकों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए खून बहाया है. इसलिए हमारी जीत, भारत की जीत भी है. इसके अलावा, इस वर्ष 2021 में, बांग्लादेश ने एलडीसी देश से ग्रेजुएट होने की सभी श्रेणियों को पूरा कर किया है. यह भारत के साथ राजनयिक संबंधों का 50वां वर्ष, हम एक साथ कई आयोजनों में शामिल हो रहे हैं.