
Philippines: Police Chief ने लंबे बालों पर डांटा तो बौखला गया जवान, गोली मारकर मौत के घाट उतारा; खुद भी ढेर
Zee News
तनाव में जवानों द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गोली चलाने की घटनाएं सुनने में आती रहती हैं, लेकिन फिलीपींस में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी ने केवल इसलिए अपने चीफ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उन्होंने लंबे बालों को लेकर उसे डांटा था.
मनीला: फिलीपींस (Philippines) के पुलिस चीफ (Police Chief) को एक जवान को डांटना बहुत भारी पड़ा. नाराज पुलिसकर्मी ने गोली मारकर चीफ की हत्या कर दी. दरअसल, पुलिस प्रमुख जवान के लंबे बालों से नाराज थे और इसी को लेकर उन्होंने डाट लगाई थी. बाद में प्रांतीय पुलिस चीफ की सुरक्षा में तैनात जवानों ने जबावी कार्रवाई में आरोपी को भी ढेर कर दिया. यह घटना फिलीपींस के सुलु प्रांत की बताई जा रही है. गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी सुलु प्रांतीय पुलिस निदेशक कर्लन माइकल बावयान जूनियर पर अपने बालों की आलोचना करने को लेकर गुस्सा था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जोलो के अस्टुरियस गांव में चौकी पर प्रांतीय पुलिस निदेशक कर्नल माइकल बावयान क्वारंटाइन नियमों के क्रियान्वयन की नियमित जांच कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.