
Philippines Plane Crash: फिलीपींस में सैन्य विमान क्रैश, 45 की मौत; 49 लोग बचाए गए
Zee News
Philippines Plane Crash 2021: दक्षिणी फिलीपींस (Southern Philippines) में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 96 लोग सवार थे.
मनीला: फिलीपींस (Philippines) के दक्षिणी प्रांत में सैन्यकर्मियों को ले जाते समय वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 42 सैनिकों और 3 आम नागरिकों की मौत हो गई. इस विमान में सवार सैनिकों को इस्लामी आतंकवादियों से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यह देश की वायु सेना के इतिहास में सबसे भीषण हादसा है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 49 सैनिकों को बचा लिया गया है और वे जख्मी हैं. यह विमान सुलु प्रांत में जोलो हवाई अड्डे के बाहर दोपहर को नारियल के खेत में हादसे का शिकार हुआ. अधिकारियों ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से पहले कुछ सैनिकों को विमान से कूदते देखा गया. जमीन पर सात लोग विमान की चपेट में आए जिनमें से तीन की मौत हो गई. सेना ने बताया कि विमान में तीन पायलट और चालक दल के पांच सदस्यों समेत 96 लोग सवार थे. विमान में सवार शेष लोग सैन्य कर्मी थे. सेना ने बताया कि पांच सैनिक लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि जीवित बचे लोगों में पायलट भी शामिल है, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.