
Philippines: Covid curfew तोड़ने वाले से पुलिस ने लगवाई 300 दंड बैठक, घर पहुंचने पर हो गई मौत
Zee News
फिलीपींस में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शाम 6 बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. और जो लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते मिल रहे हैं, पुलिस उन्हें ऑन द स्पॉट सजा दे रही है.
मनीला: फिलीपींस में एक व्यक्ति का कोरोना कर्फ्यू तोड़ना पुलिस वालों को इतना नागवार गुजरा, कि उन्होंने उसे 100 दंड बैठक लगाने का आदेश दे दिया और ऑन द स्पॉट सजा देने में वो कामयाब भी रहे. सजा पाने के बाद भी उस आदमी का हौसला नहीं टूटा और वो मुस्कराता रहा, तो पुलिस वालों ने सजा भी तीन गुना बढ़ा दी. उन्होंने उससे तीन सौ बार उठा बैठक कराई और फिर छोड़ दिया. लेकिन जब वो व्यक्ति घर पहुंचा, तो लगातार उसकी तबियत बिगड़ती चली गई और अगले कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई. पानी लाने की गुस्ताखी की थी