
Pfizer और Moderna Vaccine लगवाने से कम नहीं होता है स्पर्म काउंट, स्टडी में किया गया ये दावा
Zee News
वॉलंटियर्स को टीके की पहली डोज देने के पहले उनके स्पर्म के सैंपल लिए गए. फिर वैक्सीन की दूसरी डोज देने के लगभग 70 दिन बाद भी स्पर्म के सैंपल लिए गए. इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइंस के अनुसार वैज्ञानिकों ने सैंपल की जांच की.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) लगवाने से पुरुषों के स्पर्म काउंट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसा एक स्टडी में दावा किया गया है. वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज लगवाने से पुरुषों के स्पर्म काउंट में कमी नहीं आती है. बता दें कि ये स्टडी जामा मैग्जीन में पब्लिश की गई. स्टडी के लिए 18-50 साल के 45 स्वस्थ्य वॉलंटियर्स को फाइजर और मॉडर्ना के mRNA वैक्सीन लगाए गए. डोज देने से पहले इन लोगों की जांच की गई कि किसी को स्पर्म संबंधी कोई बीमारी तो नहीं है. रिसर्च में उन लोगों को शामिल नहीं किया गया, जो वैक्सीन लगाने के 90 दिन पहले तक कोरोना संक्रमित थे.