Paytm की 'पिटाई' जारी रहने से निवेशकों का धन 37 फीसदी तक डूबा
AajTak
Paytm के शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान गिरते हुए 1200 के लेवल के आसपास पहुंच गए, जो ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी के हिसाब से इसका सही वैल्युशन था. हालांकि बाद में ये थोड़े संभल गए.
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम (One97 Communications) के शेयरों की हालत खराब है. सोमवार को कारोबार के दौरान यह गिरते हुए 1200 के आसपास पहुंच गया, जो ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) के हिसाब से इसका सही वैल्युशन था. हालांकि बाद में यह थोड़ा संभल गया. सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में ही इसके निवेशकों को करीब 37 फीसदी का भारी नुकसान हो चुका है.
More Related News