![Parineeti-Raghav Wedding Live Updates: राघव चड्ढा की दुल्हन बनेंगी परिणीति, शादी से पहले संगीत में मचा धमाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/parineeti_raghav_wedding-sixteen_nine.jpg)
Parineeti-Raghav Wedding Live Updates: राघव चड्ढा की दुल्हन बनेंगी परिणीति, शादी से पहले संगीत में मचा धमाल
AajTak
Parineeti-Raghav Wedding Live Updates: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों उदयपुर के द लीला पैलेस में आज शाही अंदाज में शादी रचाकर पति-पत्नी बन जाएंगे. कपल की खुशी सांतवे आसमान पर है. दोनों का रिश्ता आज मुकम्मल हो जाएगा. पूरा देश परिणीति-राघव की शादी का गवाह बनने के लिए बेकरार है.
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Live Updates:...आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. परिणीति और AAP नेता राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. दोनों उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं. राघव-परिणीति एक दूसरे को अपना हमसफर चुनने के लिए तैयार हैं. कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है. सारी तैयारियां जोरों-शोरों से पूरी हो चुकी हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. अब बस फैंस को परिणीति और राघव को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने का इंतजार है.
परिणीति-राघव के संगीत के फंक्शन में मचा धमाल शादी से पहले उदयपुर के द लीला पैलेस में राघव-परिणीति की संगीत की पार्टी हुई. मशहूर सिंगर नवराज हंस के गानों पर देर रात तक मेहमान झूमते रहे. सभी ने जमकर डांस किया. हर कोई जश्न में डूबा नजर आया.
यहां देखें संगीत फंक्शन का दूसरा वीडियो
(Video Credit-@arvindkejriwalaap.fc.)
पंबाजी दुल्हन बनेंगी परिणीति! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा शादी में पंजाबी दुल्हन बनेंगी. उनका ब्राइडल आउटफिट पेस्टल कलर का होगा. उनका चूड़ा, मेहंदी और कलीरें भी काफी खास होने वाले हैं. एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट के साथ उनका चूड़ा और कलीरे भी काफी खास होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि परिणीति के कलीरों का डिजाइन कपल की दोस्ती और लव स्टोरी को दर्शाएगा.