
Papua Guinea: महिलाओं की अंगुलियां भिंडी की तरह काटकर जाती हैं सुखाई, वजह जान रह जाएंगे भौचक्के
Zee News
कहीं सिर मुंडवाना, काले कपड़े पहनना, अंत्येष्टि जैसी तमाम 'शोक प्रथाओं' के बारे में आपने सुना होगा लेकिन दानी जनजाति द्वारा महिलाओं की अंगुली काटने की शोक प्रथा आपको हैरान कर देगी.
पोर्ट मोर्सबी: दुनिया के तमाम देशों में अलग-अलग रीति रिवाज होती हैं. जन्म, विवाह से लेकर मौत तक की कुछ खास रिवाजें होती हैं लेकिन कई जगहों पर ऐसी परंपरा हैं जो बेहद क्रूर व दर्दनाक हैं. ऐसी ही एक परंपरा इंडोनेशिया के पापुआ गिनी द्वीप (Indonesia Papua Guinea Island) पर रहने वाली दानी जनजाति (Dani Tribe) के लोगों की है, जिसके बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे. इंडोनेशिया के पापुआ गिनी द्वीप (Papua Guinea Island) पर रहने वाली दानी जनजाति (Dani Tribe) की तमाम महिलाएं कटी हुई अंगुलियों के साथ जीने को मजबूर देखी गईं. इसके पीछे की वजह है एक पुरानी परंपरा. इस परंपरा के अनुसार में परिवार के मुखिया की मौत का शोक जताने के लिए परिवार की महिलाओं के दोनों हाथों की कुछ अंगुलियां काट दी जाती थीं.