![Panjshir पर कब्जे के करीब तालिबान, शोतुल जिले में एंट्री; बजरक में घमासान जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915595-taliban-6.jpg)
Panjshir पर कब्जे के करीब तालिबान, शोतुल जिले में एंट्री; बजरक में घमासान जारी
Zee News
तालिबान (Taliban) पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) में कब्जे के करीब पहुंच चुका है. तालिबान अब अमेरिकी सैनिकों द्वारा छोड़े गए हथियारों का इस्तेमाल अफगानिस्तान पर अपने कब्जे के प्रतिरोध के आखिरी हिस्सों को कुचलने के लिए कर रहा है.
काबुल: तालिबान (Taliban) पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर कब्जा करने के करीब पहुंच गया है. तालिबान ने शोतुल जिले (Shottul Distict) पर कब्जा कर लिया है. यहीं से पंजशीर घाटी में एंट्री होती है. इसके अलावा तालिबान ने परियन, अनाबा, दाराह और रोखा जिलों पर कब्जा कर लिया है. पंजशीर प्रांत (Panjshir Valley) की राजधानी बजरक (Bazarak) पर कब्जे के लिए घमासान जारी है. तालिबान (Taliban) प्रांत के अंदर और बाहर लगभग कब्जा कर चुका है. कई जगहों पर बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है. घाटी में सिर्फ उन्हीं स्थानीय लोगों को अंदर आने दिया जा रहा है जिनके पास एंट्री के लिए विशेष परमिट है.More Related News