![Panchayat Season 2 Trailer: अभिषेक की बढ़ेंगी दिक्कतें, मुखिया जी की होने जा रही लड़ाई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/jitendra_kumar_panchayat_2_0-sixteen_nine.jpg)
Panchayat Season 2 Trailer: अभिषेक की बढ़ेंगी दिक्कतें, मुखिया जी की होने जा रही लड़ाई
AajTak
Panchayat Season 2 Trailer: पहले जबरदस्त सीजन के बाद अब पंचायत के दूसरे सीजन में फुलेरा गांव के लोगों के जीवन की और गहराई देखने को मिलेगा. यहां इंजीनियर से पंचायत सचिव बने अभिषेक के सामने नई-नई चुनौतियां खड़ी होने वाली हैं. कैसा है वेब सीरीज का ट्रेलर चलिए बताते हैं.
फैंस की फेवरेट वेब सीरीज ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द अमेजन प्राइम पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. रिलीज से पहले पंचायत के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये ट्रेलर हंसी-मजाक के साथ साथ ड्रामे से भरपूर है. इमोशंस, ड्रामा और फुलेरा में मचने वाली धमाचौकड़ी को इस ट्रेलर में देखा जा सकता है. साथ ही अभिषेक की लव स्टोरी और फुलेरा से भागने की कहनी वेब सीरीज में नजर आएगी.
रिलीज हुआ पंचायत 2 का ट्रेलर
पहले जबरदस्त सीजन के बाद अब पंचायत के दूसरे सीजन में फुलेरा गांव के लोगों के जीवन की और गहराई देखने को मिलेगा. यहां इंजीनियर से पंचायत सचिव बने अभिषेक के सामने नई-नई चुनौतियां खड़ी होने वाली हैं. ग्रामीण जीवन की दैनिक चुनौतियों को दिखाते हुए यह ट्रेलर हमें अभिषेक की प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के साथ बढ़ती नजदीकियों को दिखाता है. आखिरकार अभिषेक फुलेरा में अपने कदम जमाना शुरू कर रहा है. गांववालों के सामने नए-नए मुद्दे पेश होने पर अभिषेक इन सबके बीच कैसे संतुलन बैठा पाएगा. रोजमर्रा की जिंदगी और हंसी के डोज से भरपूर पंचायत सीजन 2 दर्शकों का दिल खुश करने वाला है.
इस नए सीजन को लेकर शो के एक्टर्स ने भी बात की है. अभिषेक का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार कहते हैं, 'एक छोटे से शहर में पला-बढ़ा होने के नाते मैं पहले दिन से ही अभिषेक की दुविधाओं और झिझक को समझ गया था. हालांकि मेरे किरदार के सामने ग्रामीण जीवन में ढलने की एक बड़ी चुनौती थी. इस जुड़ाव ने किरदार में डूबने और उसे बेहतर तरीके से दोहराने में कहीं न कहीं मेरी मदद ही की है.'
100 दिन अस्पताल में बिताकर पहली बार घर आई प्रियंका-निक की बेटी, कपल ने शेयर किया फर्स्ट फोटो