
Pakistan: पाकिस्तान में बेरोजगारी चरम पर, चपरासी के एक पद के लिए आए 15 लाख से ज्यादा आवेदन
Zee News
Higher Unemployment Rate In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) इस समय बेरोजगारी की भारी समस्या से गुजर रहा है. वहां एक चपरासी के पद के लिए 15 लाख आवेदन आ गए. लेकिन इमरान सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान हुकूमत (Imran Khan Government) लोगों को रोजगार (Jobs) देने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इस समय वहां बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) सबसे ज्यादा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां हाई कोर्ट में चपरासी के एक पद के लिए 15 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.
बीते सोमवार को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स (पीआईडीई) के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 16 फीसद तक पहुंच गई है, जो इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार के 6.5 फीसद के दावे की पोल खोल रही है.