
Pakistan को बर्बाद कर चुके Imran Khan दे रहे ज्ञान, कहा, ‘हमसे दोस्ती रखने पर India को होगा आर्थिक लाभ’
Zee News
इमरान खान ‘सुरक्षा वार्ता’ में कश्मीर का मुद्दा उठाने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि यदि भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत कश्मीरियों को उनका अधिकार देता है, तो यह पाकिस्तान और भारत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. शांति कायम होने के बाद भारत मध्य एशिया में सीधे पहुंच सकता है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक बदहाली के दौर में पहुंचा चुके प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भारत को नफे-नुकसान की सीख दे रहे हैं. खान ने बुधवार को कहा कि यदि भारत (India) पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते रखता है, तो उसे आर्थिक लाभ मिलेगा. इससे भारत को पाकिस्तानी भू-भाग के रास्ते संसाधन बहुल मध्य एशिया में सीधे पहुंचने में मदद मिलेगी. बता दें कि पाकिस्तान आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और आम जनता महंगाई के बोझ में दबी जा रही है. इमरान खान ने दो दिवसीय इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता (Islamabad Security Dialogue) में बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2018 में सत्ता में आने के बाद भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए हर कदम उठाया, अब भारत की बारी है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली को पहला कदम उठाना होगा. जब तक वे ऐसा नहीं करेंगे, तब तक हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.