
Pakistan की संसद में मिला Spy Camera, विपक्ष का आरोप, ‘Secret Voting पर नजर रखने के लिए रची गई साजिश’
Zee News
विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान सरकार ने वोटिंग पर नजर रखने के लिए गुप्त कैमरे लगवाए. वहीं, सरकार का कहना है कि अगर जासूसी कैमरे लगवाए गए होते तो किसी को कुछ पता ही नहीं चलता. हालांकि माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के इशारे पर कैमरे लगवाए गए थे.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ. इमरान खान के मंत्री शिबली फराज (Shibli Faraz) ने जहां विपक्ष पर सभापति और उपसभापति चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ में कैमरे लगाने का आरोप लगाया. वहीं, विपक्ष ने इसे सरकार की साजिश करार दिया है. विपक्षी दलों का कहना है कि खुफिया कैमरों को पोलिंग बूथ के अंदर जासूसी के लिए लगाया गया था. विपक्ष के मुताबिक, मतदान की गुप्त प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सरकार ने कैमरों का सहारा लिया है. Ballot no more secret? Session starts with heated arguments on installing cameras for spying. This is one example of Spy Camera the camera can be fitted in a head of nail even,detection of such cameras is impossible, in all likelihood CCTV Camera cable is misunderstood as spy camera पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर (Mustafa Nawaz Khokhar) ने दावा किया है कि पोलिंग बूथ के अंदर खुफिया कैमरा लगाया गया. पीएमएल-एन के सीनेटर मुसादिक मलिक ने भी कहा कि सीनेट के पोलिंग बूथ के अंदर सीक्रेट कैमरा लगा हुआ था. पीपीपी के सांसद ने कहा कि उन्होंने और पीएमएल नेता ने पोलिंग बूथ के ठीक ऊपर खुफिया कैमरा लगा पाया, जो दर्शाता है कि सरकार किस ढंग से काम कर रही है. — Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry)