)
PAK में इमरान की पार्टी के प्रत्याशियों को खुफिया एजेंसी कर रही किडनैप!
Zee News
Imran Khan PTI: इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता का दावा कि फैसलाबाद के पूर्व विधायक और पार्टी के समर्थित उम्मीदवार ख्याल अहमद कास्त्रो का इंटेलिजेंस एजेंसी ने अपहरण कर लिया है.
नई दिल्ली: Imran Khan PTI: पाकिस्तान में फरवरी में आम चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. तीन प्रमुख दल PML-N, PPP और PTI ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. PML-N से नवाज शिर्फ़, PPP से बिलावल भुट्टो और PTI से इमरान खान पीएम पद के दावेदार हैं. इमरान फिलहाल जेल में बंद हैं. इसी दौरान PTI ने आरोप लगाया है कि पाक की खुफिया एजेंसी उनके प्रत्याशियों का अपहरण कर रही है.