
PAK के बाद अब Bangladesh में कट्टरपंथियों का निशाना बने Hindu, कई घरों में लगाई आग; मंदिरों में भी जमकर तोड़फोड़
Zee News
बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को कीर्तन की आवाज इस कदर चुभी कि उन्होंने हिंदुओं पर हमला ही बोल दिया. दंगाइयों ने हिंदुओं के कई घरों को आग के हवाले कर दिया, उनसे मारपीट और लूटपाट की गई. इतना ही नहीं, उन्होंने हिंदू मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया. इससे पहले पकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था.
ढाका: पाकिस्तान (Pakistan) के बाद अब बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हमला हुआ है. हमलावरों ने हिंदुओं के कई घरों में आग लगाई, मारपीट और लूटपाट की. इसके अलावा, उन्होंने कई मंदिरों (Hindu Temple) को भी नुकसान पहुंचाया. घटना बांग्लादेश के खुलना जिले के रूपशा उपजिला के शियाली गांव में हुई. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल है. ‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, 7 अगस्त को बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई घरों, दुकानों पर हमला किया और कई मंदिरों में तोड़फोड़ की. शुरुआती तौर पर चार मंदिरों को नुकसान की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि इस हमले में पड़ोस के गांववालों ने हिस्सा लिया. दंगाइयों ने मंदिर में रखीं भगवान की मूर्तियों को भी खंडित कर दिया.