
PAK की जीत के बाद बड़बोले गृह मंत्री का बड़ा बयान, भारतीय मुसलमानों को लेकर कह दी बड़ी बात
Zee News
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने वीडियो जारी करते हुए भारतीय मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे.
नई दिल्ली: गुज़िश्ता रोज भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान का यह सपना 38 साल बाद मुकम्मल हुआ है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली इस जीत से पूरा पाकिस्तान खुश है लेकिन इसी खुशी-खुशी में पाकिस्तान के बड़बोले गृह मंत्री ने बेहद अजीब बयान दे दिया है.
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने एक पैगामी वीडियो जारी करते हुए भारतीय मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे. रशीद ने वीडियो अपलोड कर अपनी टीम को मुबारकबाद दी और कहा कि हिंदुस्तान समेत दुनियाभर के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे.