
Oxford Student Union की अध्यक्ष चुनी गईं अन्वी भूटानी, उपाध्यक्ष पद पर भी भारतीय का कब्जा
Zee News
भूटानी ने कहा, 'ऑक्सफोर्ड हमेशा से श्वेत लोगों की जगह माना जाता रहा है, इसलिए इतने साल बाद भी हमें यह उपलब्धि बड़े सम्मान की तरह लगती है. मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन मैं छात्र संघ अध्यक्ष बनूंगी
लंदन: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मेगडलेन कॉलेज में मानव विज्ञान की भारतीय मूल की छात्रा अन्वी भूटानी ने ऑक्सफोर्ड छात्र संघ की नयी अध्यक्ष चुने जाने के बाद छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प लिया. ऑक्सफोर्ड छात्र संघ के उपचुनाव में कड़ी स्पर्धा के बाद बृहस्पतिवार रात को विजेता घोषित की गयीं अन्वी ने कहा कि वह उन्हें मिले समर्थन से अभिभूत हैं और अपने कार्यकाल को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य तथा छात्रों की पहुंच जैसे प्रमुख क्षेत्रों के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और उन्हें लगता है कि उपचुनाव में इसी कारण उन्हें समर्थन मिला है जिसमें अब तक सर्वाधिक मतदान हुआ है.