![OMG 2 भी मचा रही बॉक्स ऑफिस पर गदर, सोमवार को ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, मंगलवार होगा धमाकेदार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202308/omg_2_monday_collection-sixteen_nine.jpg)
OMG 2 भी मचा रही बॉक्स ऑफिस पर गदर, सोमवार को ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, मंगलवार होगा धमाकेदार
AajTak
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' थिएटर्स में जनता का खूब एंटरटेनमेंट कर रही है. 'गदर 2' के तूफान के बीच भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है. पहले वीकेंड के सॉलिड कलेक्शन के बाद, मंडे से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट की उम्मीद की जाती है. लेकिन 'OMG 2' ने ठीक इसका उल्टा किया है.
क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज और जनता से खूब तारीफ पा रही 'OMG 2' कामयाबी के एक अलग कहानी लिख रही है. थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही 'गदर 2' के बीच अक्षय की फिल्म भी सुपरहिट होने के तरफ बढ़ रही है. 'गदर 2' जबसे अनाउंस हुई थी, तभी से माना जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली है. रिलीज के समय स्क्रीन्स भी ज्यादा मिलीं. ऐसे क्रेज के साथ, फुल मसाला एंटरटेनमेंट लेकर रही फिल्म का रिकॉर्डतोड़ कमाई करना कोई हैरानी की बात नहीं है.
मगर सेंसर बोर्ड से मिले 'A' सर्टिफिकेट और सोशल मैसेज देने वाली 'OMG 2' का बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करना एक बड़ा सरप्राइज है. शुक्रवार को ही फिल्म को डबल डिजिट में ओपनिंग मिली थी और शनिवार को इसकी कमाई में तगड़ा जंप आया. फिल्म का मैसेज जनता को अपील कर रहा है और अक्षय-पंकज की परफॉरमेंस थिएटर्स में खूब माहौल जमा रही है. कॉमेडी के साथ मिल रहा दमदार मैसेज अपनी जगह बना रहा है और 'OMG 2' थिएटर्स में जमकर खड़ी है.
'OMG 2' का मंडे कलेक्शन पहले दिन 10 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली फिल्म ने, दूसरे दिन 50% से ज्यादा का जंप लिया. संडे को भी फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल आया और तीन दिन में इसका टोटल कलेक्शन 43 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. इस सॉलिड वीकेंड कलेक्शन के बाद सोमवार आने से फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट आने के चांस थे. लेकिन जनता का प्यार फिल्म को ऐसा मिल रहा है कि मंडे को इसने, शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की है.
सोमवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमा कर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. 'OMG 2' लॉकडाउन के बाद आई उन चुनिन्दा फिल्मों में से है जिन्होंने पहले दिन से ज्यादा चौथे दिन कमाई की है. अब 4 दिन में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 55 करोड़ से ज्यादा हो गया है.
मंगलवार को होगा बड़ा धमाका 'OMG 2' भले 'गदर 2' के मुकाबले आधी से भी कम स्क्रीन्स पर चल रही हो, लेकिन अपनी जगह ये फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई जिस स्पीड से जा रही है, ये पहले हफ्ते में ही सुपरहिट मान ली जाएगी. मंगलवार को एक बार फिर 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी जंप लेने वाली है.
पांचवें दिन के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग ऑलमोस्ट संडे के बराबर है. सैकनिल्क का डाटा कहता है कि संडे के लिए फिल्म के 3 लाख 14 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक थे. वहीं मंगलवार के लिए इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा ठीक इतना ही है. बल्कि पांचवें दिन के लिए एडवांस बुकिंग का आंकड़ा, शुक्रवार के मुकाबले बहुत थोड़ा सा ज्यादा है.