![Oil Crisis: ब्रिटेन में बिगड़ रहे हालात, Petrol नहीं मिला तो युवकों ने भारतीय महिला से की मारपीट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/29/933775-patel.jpg)
Oil Crisis: ब्रिटेन में बिगड़ रहे हालात, Petrol नहीं मिला तो युवकों ने भारतीय महिला से की मारपीट
Zee News
ब्रिटेन में एक पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी संभालने वाली भारतीय मूल की महिला को निशाना बनाया गया. बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल न मिलने पर महिला के साथ मार-पिटाई कर उसे घायल कर दिया. यह पूरी घटना फ्यूल स्टेशन पर लगे कैमरे में कैद हो गई है. यूके में पेट्रोल संकट के चलते ऐसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
लंदन: ब्रिटेन में पेट्रोल (Petrol Crisis in Britain) की किल्लत कम होने के बजाये बढ़ती जा रही है और इसी के साथ मारपीट की वारदातों में भी तेजी आई है. पेट्रोल के लिए लोग आपस में लड़ रहे हैं. इसके अलावा, फ्यूल स्टेशन के कर्मचारियों पर भी हमले की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसी ही एक घटना में भारतीय मूल की महिला को निशाना बनाया गया है. महिला के सिर में चोटें आई हैं.
‘द सन’ की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय नेराली पटेल (Nerali Patel) उत्तरी लंदन के बेलसाइज पार्क स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की जिम्मेदारी संभालती हैं. इस पंप पर केवल इमरजेंसी सर्विस में लगे वाहनों में पेट्रोल डाला जाता है. रविवार को कुछ बाइक सवार युवक पटेल के फ्यूल स्टेशन पहुंचे और पेट्रोल की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि तेल खत्म हो चुका है, इतना सुनते ही आरोपी भड़क गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.