Odisha train accident: सलमान खान-Jr. NTR समेत सेलेब्स ने जताया दुख, चिरंजीवी ने की ब्लड डोनेशन के लिए अपील
AajTak
ओडिशा ट्रेन हादसे ने देशभर के लोगों का दिल दहला दिया है. हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ट्रेन हादसे में 280 लोगों की जान चली गई. संकट की घड़ी में हर कोई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा दिख रहा है. घटना पर कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है.
शुक्रवार को ओडिशा से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई. बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है. दर्दनाक हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 900 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. दिल दहला देने वाली इस घटना ने हर किसी को निशब्द कर दिया है. दुख की इस घड़ी में कई सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति दुख जताते हुए उनके लिए प्रार्थना की है.
ओडिशा हादसे पर सेलेब्स ने जताया दुख ओडिशा ट्रेन हादसे ने सभी की आंखें नम कर दी हैं. घटनास्थल पर हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ट्रेन हादसे में कई मासूम लोगों की जान चली गई. वहीं ना जाने कितने ही लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में हर कोई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा दिख रहा है. घटना पर कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है.
सलमान खान लिखते हैं, 'एक्सीडेंट के बारे में जानकर काफी दुख हुआ. भगवान घायलों और पीड़ित फैमिली को इस दुख से बाहर निकलने की ताकत दे.'
Really saddened to hear abt the accident,May God rest the souls of the deceased in peace,Protect n give strength to the families n the injured from this unfortunate accident.
Deeply saddened to hear about the tragic train accident in Odisha's Balasore. My condolences to the families of those who died in this train accident and I pray to the Almighty for the speedy recovery of the injured.#TrainAccident
सनी देओल लिखते हैं, 'ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.