
North Korea ने East Sea में दागीं 2 Missile, South Korea और Japan में आपातकालीन बैठक
Zee News
North Korea Fires Two missilesअमेरिकी फोर्सेज कोरिया के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया का मिसाइल दागना इस खतरे को उजागर करता है कि उसका अवैध हथियार प्रोग्राम पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है.
सियोल: उत्तर कोरिया (North Korea) ने गुरुवार को पूर्वी सागर में दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. दक्षिण कोरिया के ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) ने इसकी जानकारी दी. जेसीएस ने कहा कि मिसाइलों को दक्षिण हमग्योंग प्रांत के हामजू शहर से सुबह 7 बजकर 6 मिनट और 7 बजकर 25 मिनट पर दागा गया. मिसाइलों ने 60 किलोमीटर की ऊंचाई के साथ लगभग 450 किलोमीटर तक उड़ान भरी. जेसीएस अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'दक्षिण कोरियाई (South Korea) और एसएस खुफिया अधिकारी उत्तर कोरिया की इस हरकत के बारे में एनालिसिस कर रहे हैं. वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसके पीछे उत्तर कोरिया (North Korea) की मंशा क्या है. सूत्रों के मुताबिक, वे कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थीं.'