Nora Fatehi को Terence Lewis ने गलत तरीके से छुआ? कोरियोग्राफर ने दी सफाई, बोले- अगर मेरा हाथ...
AajTak
टैरेंस लुईस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. टैरेंस ने कहा- मैं किसी को गलत तरीके से क्यों छूना चाहूंगा, जब मेरे आस पास कैमरा लगे हुए हैं. ये बहुत चीप बात है. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे गालियां दी गई मैसेजेस में.
कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस ने नोरा फतेही को क्या गलत तरीके से छुआ था? कुछ साल पहले इस बात पर काफी विवाद हुआ था. दरअसल, रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से नोरा और टैरेंस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों ने दावा किया था कि टैरेंस ने नोरा को गलत तरीके से छुआ है. टैरेंस लुईस ने अब खुद पर लगे इस आरोप पर रिएक्ट किया है.
टैरेंस लुईस ने बताया सच
टैरेंस लुईस ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. टैरेंस लुईस ने अपनी सफाई में कहा- वो एक बहुत सिंपल सिचुएशन थी. शो में शत्रुघन सिन्हा और उनकी वाइफ आए थे. गीता कपूर को लगा कि हमें उन्हें अच्छे से वेलकम करना चाहिए. उस हफ्ते शो की जज मलाइका अरोड़ा को कोविड हो गया था. ऐसे में मलाइका की जगह नोरा फतेही शो में आई थीं.
टैरेंस ने कहा- गीता की बात पर मैंने भी कहा ठीक है हम फुल नमस्कार के साथ कपल को ग्रीट करेंगे. हमने पूरी इज्जत के साथ शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी को नमस्कार किया, लेकिन गीता को लगा कि उतना काफी नहीं है, हमें कुछ और करना चाहिए. तो हमनें गीता की बात सुनी. मुझे याद भी नहीं है कि मेरा हाथ नोरा से टच हुआ भी था या नहीं. मुझे पता भी नहीं है कि सचमें हाथ टच हुआ भी था या नहीं.
टैरेंस को किया गया था ट्रोल
टैरेंस ने आगे कहा- मैं किसी को गलत तरीके से क्यों छूना चाहूंगा, जब मेरे आस पास कैमरा लगे हुए हैं. ये बहुत चीप बात है. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे गालियां दी गई मैसेजेस में.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.