
Nobel Peace Prize के लिए नामित हुए Myanmar के प्रदर्शनकारी, सैन्य तानाशाही का कर रहे विरोध
Zee News
म्यांमार की सैन्य तानाशाही ने अबतक 320 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी है और 3000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में रखा हुआ है.
ओस्लो/यांगून: म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. ये नॉमिनेशन साल 2022 के लिए है. नॉर्बे की अकादमिक संस्था ने खुद इस बात की जानकारी दी है. ओस्लो यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र की प्रोफेसर क्रिस्टियन स्टोक्की ने इसे डेमोक्रेसी की रक्षा के महत्वपूर्ण प्रदर्शन करार दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये प्रदर्शन सफल रहता है, तो इससे अन्य जगहों पर भी लोकतंत्र के समर्थन में अहिंसक विरोध प्रदर्शनों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर लोकतंत्र को दबाया जा रहा है, तो उसे जरूर इन प्रदर्शनों से प्रेरणा मिलेगी.