Nikamma Review: निकम्मा है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का हाल, थियेटर से पहले दिन गायब ऑडियंस
AajTak
इस फिल्म को भारत में 1246 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में इसे 20 देशों में 318 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. दिल्ली से लेकर एनसीआर की बात करें तो इसकी बुकिंग लगभग ना के बराबर है.
लगता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा अपनी रिलीज के पहले ही दिन फ्लॉप साबित हो गई है. इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने शिल्पा के साथ काम किया है. फिल्म की कहानी एक्शन और रोमांस से भरी हुई है, लेकिन इसे लेकर बज बिल्कुल भी नहीं है. 2017 में आई तेलुगू फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई उर्फ एमसीए का रीमेक निकम्मा पहले ही दिन ऑडियंस को थिएटर तक लाने में नाकाम हो गई है.
पहले ही दिन निकम्मी निकली फिल्म
इस फिल्म को भारत में 1246 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में इसे 20 देशों में 318 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. दिल्ली से लेकर एनसीआर की बात करें तो इसकी बुकिंग लगभग ना के बराबर है. थिएटर में ऑडियंस भी ना के ही बराबर है. मैंने नोएडा के एक मॉल में इस फिल्म को देखा और आपको हैरानी होगी जानकर कि थिएटर में मेरे साथ एक भी इंसान नहीं था. मैंने पूरी निकम्मा फिल्म को खाली थिएटर में अकेले बैठकर देखा है.
थिएटर में है इतना बुरा हाल
इस फिल्म के शाम के शो भी लगभग खाली हैं. फिल्म का प्रमोशन होते भी कम ही देखा गया है. फिल्म को लेकर बज भी कम ही देखने को मिल रहा है. लेकिन थिएटर में सिर्फ एक इंसान का अकेले बैठकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना सही में निराशा वाली बात है. किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि डायरेक्टर सब्बीर खान की बनाई इस फिल्म का अंजाम पहले ही दिन इतना बुरा होगा. IMDb पर भी फिल्म की रेटिंग 2.3 है.