
Niger में खूनी खेल: बाजार से लौट रहे लोगों पर Bike सवार बंदूकधारियों ने बरसाईं गोलियां, 58 की मौत
Zee News
नाइजर सरकार ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पशु बाजार से अपने घर लौट रहे थे. अभी तक किसी भी संगठन ने इस नरसंहार की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा.
नाइमी: नाइजर (Niger) में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों (Gunmen) ने कम से कम 58 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह हमला उस समय किया गया जब स्थानीय लोगों का काफिला साप्ताहिक बाजार (Market) से लौट रहा था. हमलावरों ने खूनी खेल खेलने के बाद खाने के भंडार को भी आग के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला तिलाबेरी क्षेत्र (Tillaberi Region) में सोमवार को हुआ, जो माली और बुर्किना फासो बॉर्डर के पास है. सरकार ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पशु बाजार (Livestock Market) से अपने घर लौट रहे थे. अभी तक किसी भी संगठन ने इस नरसंहार की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा, क्योंकि वो तिलाबेरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं. हमलावरों ने 58 लोगों की हत्या करने के बाद अन्न के भंडार को भी आग के हवाले कर दिया.