![Nia Sharma relationship: क्या शादी करने वाली हैं निया शर्मा? बोलीं- उसे पूछो जिसके साथ जोड़ा गया नाम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/nia_sharma_money_0-sixteen_nine.jpg)
Nia Sharma relationship: क्या शादी करने वाली हैं निया शर्मा? बोलीं- उसे पूछो जिसके साथ जोड़ा गया नाम
AajTak
रिपोर्ट्स थीं कि निया शर्मा, राहुल सुधीर संग रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह मेरा केवल एक अच्छा दोस्त है. वह भी काफी क्लोज वाला. अगर कोई चाहता है कि मैं इस टॉपिक के बारे में और बात करूं तो मेरे पास कुछ नहीं कहने के लिए.
निया शर्मा (Nia Sharma) इंडिया की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. अक्सर यह चर्चा में भी रहती हैं. कभी बर्थडे केक को लेकर तो कभी कपड़ों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. इस बार एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में निया शर्मा ने बताया कि क्या सच में वह राहुल सुधीर नाम के लड़के को डेट कर रही हैं या नहीं?
रिपोर्ट्स थीं कि निया शर्मा, राहुल सुधीर संग रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह मेरा केवल एक अच्छा दोस्त है. वह भी काफी क्लोज वाला. अगर कोई चाहता है कि मैं इस टॉपिक के बारे में और बात करूं तो मेरे पास कुछ नहीं कहने के लिए. जो बताया है वही सच है. मैं यह दिखावा नहीं कर सकती कि मैं उसे नहीं जानती. वह मेरा दोस्त है, बहुत क्लोज दोस्त है और मैं उसे पसंद भी करती हूं.
निया ने दी सफाई निया शर्मा और राहुल सुधीर वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में साथ नजर आए थे. इस वेब सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. कई बार दोनों का नाम रिलेशनशिप रूमर्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ चुका है. राहुल संग इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए निया शर्मा ने आगे कहा कि कोई प्वॉइंट ही नहीं कि मैं इसके बारे में बात भी करूं. और अगर मैं करती भी हूं तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. लाइफ में कुछ भी बदल नहीं जाएगा, न मेरी और न ही मेरे फैन्स की. क्या मैं शादी करने वाली हूं तो नहीं, ऐसा अभी कुछ नहीं होने वाला है. कुछ और चल रहा है? तो नहीं और मैं यहां किसी को प्रूव क्यों ही करूं? मुझे लगता है कि राहुल सुधीर से भी यह सवाल किया जाना चाहिए. उनका भी कॉमेंट सुनना चाहिए कि वह क्या कहते हैं इसपर.
निया शर्मा ने इस इंटरव्यू में अपने उन शुरुआती दिनों को याद किया जब वह मुंबई आई थीं और इमोशनल ट्रॉमा से जूझ रही थीं. निया शर्मा नहीं जानती थीं कि लाइफ आखिर उनके लिए क्या लेकर आने वाली है. निया शर्मा को लग्जूरियस गाड़ियों का बहुत शौक है और उन्होंने कुछ सालों पहले ही खुद के लिए एक खरीदी भी है, लेकिन वह शोऑफ में भरोसा नहीं रखतीं, बाकी के सेलेब्स की तरह. ऐसा हमारा नहीं, निया शर्मा का कहना रहा.