
New Zealand: पहले सड़कों पर टैक्सी चलाती थीं Mandeep Kaur Sidhu, अब बनी पहली भारतवंशी महिला पुलिस अधिकारी
Zee News
कहते हैं यदि आप दृढ़ इरादे के साथ किसी टारगेट को हासिल करने की कोशिश करो तो उसे पाने से कोई नहीं रोक सकता. न्यूजीलैंड में पहली भारतवंशी महिला पुलिस अधिकारी बनने वाली मनदीप कौर सिद्धू (Mandeep Kaur Sidhu) की कुछ ऐसी ही कहानी है.
वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड): पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि जीवन में कुछ पाना है तो खुली आंखों से सपने देखो और उन्हें पूरा करने में जुट जाओ. न्यूजीलैंड में पहली भारतवंशी महिला पुलिस अधिकारी मनदीप कौर सिद्धू (Mandeep Kaur Sidhu) पर ये कहावत बिल्कुल सटीक सिद्ध होती है. भारत से न्यूजीलैंड जाकर टैक्सी ड्राइवर और फिर पुलिस अधिकारी बनने का उनका सफर हरेक के लिए एक मिसाल है. न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मनदीप कौर (Mandeep Kaur Sidhu) का जन्म पंजाब के मालवा जिले में हुआ था. उनकी शादी 18 साल की उम्र में ही हो गई थी. वर्ष 1992 में उनकी शादी टूट गई और वे अपने दोनों बच्चों के साथ मायके आकर रहने लगी. वे 1999 में 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया गई. ऑस्ट्रेलिया जाते वक्त वे अपने दोनों बच्चों को मायके में ही छोड़ गई. वहां पर कुछ दिन रहने के बाद वे न्यूजीलैंड शिफ्ट कर गई और आजीविका के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम करने लगी.