![Nepal: संसद में शेर बहादुर ने जीता विश्वास मत, पीएम मोदी ने दी बधाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/875881-sherbahadur.jpg)
Nepal: संसद में शेर बहादुर ने जीता विश्वास मत, पीएम मोदी ने दी बधाई
Zee News
देउबा पांचवीं बार नेपाल के पीएम बने हैं. 75 वर्षीय देउबा को केपी शर्मा ओली की जगह पीएम बनाया गया है.
काठमांडू: नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार को संसद में रविवार को विश्वास मत हासिल कर लिया. हाउस स्पीकर अग्नि प्रसाद सपकोटा ने वोट के नतीजे पढ़े, जिसमें देउबा को 165 वोट मिले जबकि 84 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट किया. जबकि निचले सदन में वर्तमान में 271 सदस्य हैं, केवल 249 विधायक मतदान के लिए उपस्थित थे क्योंकि कुछ ने मतदान का बहिष्कार किया और कुछ अनुपस्थित रहे. "Thank you very much, Prime Minister Narendra Modi Ji, for your congratulatory note. I look forward to closely working with you to strengthen the relationship between our two countries and people," tweets Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba लंबी उठापटक के बाद पीएम बने देउबा देउबा को उनकी अपनी नेपाली कांग्रेस, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र), जनता समाजवादी पार्टी के साथ-साथ मुख्य विपक्षी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-यूएमएल के कुछ सांसदों का समर्थन प्राप्त था, जिनकी कुर्सी उनके पूर्ववर्ती के.पी. शर्मा ओली. — ANI (@ANI)More Related News