
Nepal में विश्वासमत से पहले सरगर्मी हुई तेज, पूर्व पीएम KP Sharma Oli के सांसदों ने लिया ये फैसला
Zee News
नेपाल (Nepal) में नए पीएम के विश्वासमत से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. केपी शर्मा ओली ने भी विश्वासमत के दौरान अपनी पार्टी का स्टैंड तय कर लिया है.
काठमांडू: नेपाल (Nepal) में नए पीएम के विश्वासमत से पहले सीपीएन-यूएमएल में विभाजन तेज हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के नेतृत्व वाले सीपीएन-यूएमएल धड़े ने नए पीएम शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) के खिलाफ वोट देने का फैसला किया है. काठमांडू में शुक्रवार को हुई पार्टी की स्थायी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी ने बयान जारी करके कहा कि वह विश्वासमत के दौरान देउबा के खिलाफ वोट करेगी और संसद में विपक्ष में बैठेगी.