![Nepal में राजनीतिक संकट: PM K.P. Sharma Oli के 4 मंत्रियों से छिनी संसद की सदस्यता](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/08/801882-kp-sharma-oli.jpg)
Nepal में राजनीतिक संकट: PM K.P. Sharma Oli के 4 मंत्रियों से छिनी संसद की सदस्यता
Zee News
प्रधानमंत्री ओली के मंत्रिमंडल में शामिल 4 मंत्रियों से संसद की नागरिकता छिन ली गई है. नेपाल के कानून के अनुसार, वे 6 महीने मंत्री बने रहेंगे, लेकिन इससे ज्यादा समय तक पद पर बने रहने के लिए उन्हें सांसद बनना होगा.
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (K.P. Sharma Oli) के मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों से गुरुवार को संसद की सदस्यता छीन ली गई. सदस्यता गंवाने वाले मंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) प्रचंड की सीपीएन माओइस्ट सेंटर पार्टी के सदस्य हैं. ऊर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमाझी, उद्योग मंत्री लेखराज भट्टा, शहरी विकास मंत्री प्रभु शाह और श्रम मंत्री गौरीशंकर चौधरी से उनकी पार्टी का सुझाव मिलने पर संसद की सदस्यता छीन ली गई. प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को सदन के अध्यक्ष अग्नि प्रसाद सापकोटा ने कहा कि ‘सीपीएन माओइस्ट सेंटर’ के निर्णय के बाद चारों मंत्रियों को संसद की सदस्यता से मुक्त कर दिया गया.More Related News