![Naane Varuvean Teaser: तीन धनुष, दो भाई, धांसू म्यूजिक और एक कहानी जो हाड़ कंपा देगी...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/naane_varuvean_teaser-sixteen_nine.jpg)
Naane Varuvean Teaser: तीन धनुष, दो भाई, धांसू म्यूजिक और एक कहानी जो हाड़ कंपा देगी...
AajTak
धनुष की अगली फिल्म 'नानू वरुवेन' का टीजर आया है. इस टीजर में एक भी डायलॉग नहीं है. सिर्फ म्यूजिक है. लेकिन सिर्फ तस्वीरों से ही कहानी दिमाग को खूब उलझाने वाली लग रही है. फिल्म के डायरेक्टर और राइटर, धनुष के भाई सेल्वाराघवन हैं. दोनों 11 साल बाद किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. जानिए टीजर में क्या है खास.
धनुष ने कुछ समय पहले ही हॉलीवुड डेब्यू किया है और फिल्म 'द ग्रे मैन' में उनके धुआंधार एक्शन सीन का बुखार जनता के सिर अभी तक नहीं उतरा है. अब इस बुखार को और तपाने वाली चीज आ गई है. धनुष की अगली फिल्म 'नानू वरुवेन' का टीजर आया है और इसे एक बार देखने के बाद, दोबारा देखने से खुद को रोकना अपने आप में एक टास्क है.
'नानू वरुवेन' के डायरेक्टर सेल्वाराघवन हैं. सेल्वाराघवन तमिल सिनेमा में जाने माने डायरेक्टर हैं और फिल्मों में साइंस-फिक्शन, पैरेलल यूनिवर्स, फैंटेसी जैसे एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन पिछली बार वो बतौर डायरेक्टर नहीं, बल्कि एक्टिंग करते नजर आए थे और उनकी एक्टिंग ने भी लोगों को तगड़ा करंट दिया था. उन्होंने कीर्ति सुरेश के साथ फिल्म 'सानी कायिदम' की थी.
सेल्वाराघवन के परिचय में एक छोटी सी बात ये भी जुड़ जाती है कि वो धनुष के भाई हैं. कजिन नहीं, रियल वाले. धनुष को लेकर सेल्वाराघवन ने पिछली फिल्म 'मायक्कम एन्ना' (2011) बनाई थी. अब 11 साल बाद दोनों भाई साथ काम कर रहे हैं और 'नानू वरुवेन' में सेल्वा डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे हैं.
क्या है कहानी? 'नानू वरुवेन' की कहानी क्या है इसे टीजर देखकर बता पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन इसका जो प्लॉट है वो दिमाग फंसा लेता है. टीजर में धनुष डबल रोल में नजर आ रहे हैं. एक किरदार सीधा-सादा फैमिली मैन है, जो अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ दिख रहा है. ये किरदार मिडल एज का लग रहा है. जबकि दूसरा कुछ डरावना और सनकी टाइप का किरदार है, जिसके हाव-भाव से ही मामला कुछ संगीन टाइप लगता है. वो धनुष के जेंटलमैन वर्जन से कम उम्र का लग रहा है.
ये सनकी कैरेक्टर टीजर में अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ नजर आता है. इसके अलावा टीजर में एक टीनएजर लड़का भी दिखता है, जिसका धनुष से कुछ तो कनेक्शन लगता है. या जिस तरह के कट्स टीजर में यूज किए गए हैं, वो उसे सनकी धनुष के यंग वर्जन जैसा भी फील कराता है.
टीजर में दो जगह सेल्वाराघवन भी दिखते हैं और उनका किरदार एक ऐसे आदमी का लगता है जिसने अपनी जिन्दगी के कई साल जंगल में ही गुजारे हैं. टीजर का एडिट ऐसा भी फील कराता है कि कहीं सेल्वाराघवन, धनुष के किसी किरदार का ओल्ड वर्जन तो नहीं निभा रहे?