Naagin 6 में नजर आएंगी Rashami Desai, ले रहीं Tejasswi Prakash से ज्यादा फीस?
AajTak
खबर है कि नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री हो रही है. अभी यह खबर कंफर्म नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई को एक बार फिर साथ देखने का मौका फैंस को मिलेगा. दोनों के ही फैंस एक्ट्रेसेज को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि इस शो में काम करने के लिए रश्मि देसाई को शो की लीड तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फीस दी जाने वाली है.
रश्मि देसाई इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रश्मि, कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आने वाली हैं. तो अब खबर है कि रश्मि देसाई अपने नागिन के रूप को दोबारा धारण करने वाली हैं. तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6 में रश्मि लाल नागिन का रोल निभा रही हैं. इतना ही नहीं इस शो के लिए रश्मि, तेजस्वी से ज्यादा फीस ही ले रही हैं.
तेजस्वी से ज्यादा फीस ले रहीं रश्मि?
खबर है कि नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री हो रही है. अभी यह खबर कंफर्म नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई को एक बार फिर साथ देखने का मौका फैंस को मिलेगा. दोनों के ही फैंस एक्ट्रेसेज को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि इस शो में काम करने के लिए रश्मि देसाई को शो की लीड तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फीस दी जाने वाली है.
इस बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया है. यूजर ने बताया कि रश्मि को ज्यादा फीस मिलने की बात से तेजस्वी खुश नहीं हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी प्रोडक्शन हाउस को जताई है और उनकी बड़ी बहस भी प्रोडक्शन से हुई है. यूजर ने लिखा, 'रश्मि देसाई नागिन 6 की लीड से तीन गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रही हैं. तेजस्वी इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उनकी प्रोडक्शन हाउस से अदि बहस हुई है, जिसके बाद वह नागिन के सेट पर बने पूल में कूद गईं.'
#Exclusive 😱😱#RashamiDesai is charging 3× more than Lead of #Naagin6. Tejasswi is not happy with the decision & had a big argument with the production & after that jumb into the pool of Naagin set ..!! Kya aapko lagta h Unko sympathy mil payegi ?? Jude rhiyo for more updates
The Kashmir Files: Vivek Agnihotri की गैरमौजूदगी में उनके ऑफिस में घुसे थे दो लड़के, मैनेजर को दिया धक्का, फिर...
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.